रायंपुर :- ग्राम स्वराज अधिनियम व ग्राम पंचायत गठन के बाद यह पहला अवसर होगा जब ग्राम पंचायत के समस्त जनसमूह द्वारा खर्च होने वाली राशि इकट्ठा कर सब के सहयोग से सड़क बनाने का काम शुरू किया जा रहा है कई वर्षों से ग्राम पंचायत रकरी पतेरी पहुंच मार्ग के निवासी विकास के इस दौर में भी सड़क विहीन थे निर्माण हो रही सड़क एक किलोमीटर की है जो सीधी मुख्य मार्ग से ग्राम पंचायत के पतेरी पहुंच मार्ग है इस सड़क का निर्माण ग्राम निवासियों के सहयोग से किया जा रहा है पतेरी पटेलान पहुंच मार्ग बनने से ग्रामीणों में काफी उत्साह है किंतु उनके लिए आश्चर्य है जिनकी उम्र दराज हो गई सड़क देखने के लिए अब तक ग्रामीणों द्वारा सड़क ना होने का दुख सता रहा था किंतु अब ग्राम वासियों के सहयोग से सुलभ तरीके से सड़क निर्माण कराकर आवागमन संचालित होगा इसे वक्त की मांग कहे या ग्रामीणों की सोच कुछ हो पर नव युवाओं की समझ य ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों का सुझाव पर ग्रामीणों के लिए यह एक नए इतिहास के रूप में ही समझा जा सकता है जहां अब से पहले सैकड़ों की आबादी वाले वार्ड में एक सड़क नहीं बन पाई थी।