पिथौरा :- आदर्श विद्यालय रायपुर में सम्पन्न हुए संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसवानी से अंडर 17 वर्ग में मंजुला साहू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि अंडर 19 वर्ग में जशोवंती साव एवम तोषिका भोई ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रायपुर संभाग की टीम में स्थान बनाया। एक हीविद्यालय से तीन बच्चों के चयन होने पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। प्राचार्य श्री रामबिलास चौधरी, कोच अखिलेश कर,समस्त शिक्षक शिक्षिका,समिति सदस्यों ने चयनित तीनों बच्चों को बधाई देते हुए राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की है।