रायपुर:- प्रदेश मुखिया द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य पोषण उनके आर्थिक स्वावलंबन हेतु मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का क्रियान्वयन का बड़ा रूप दिया जा रहा है विकासखंड मऊगंज अंतर्गत जनपद पंचायत मऊगंज में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम जिला सीईओ सौरभ सोनवड़े जनपद सीईओ महावीर जाटव द्वारा समस्त जनपद कर्मचारीयों सचिव रोजगार सहायक महिला बाल विकास अधिकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की उपस्थित में लाडली बहन सेना की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें ग्राम पंचायतों की संख्या 82 पंजीकृत वाहनों की संख्या 29714 कुल भुगतान प्राप्त बहनों की संख्या 29126 डीबीटी सक्रिय न होने की संख्या 588 है लाडली बहन सेना का 249 जगहों पर बैठक कर इस सेना का बड़े स्तर से विस्तार कर गठन करने की प्रक्रिया का उद्देश्य ग्रामीण स्तर में महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य आर्थिक रूप से मजबूत करने समीक्षा बैठक का उद्देश्य रहा
उद्देश्य
ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की महिलाओं को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना जहां वे स्वयं के अस्तित्व विकास की सोच को सुदृढ़ कर सके शासन की महिला कल्याण हेतु संचालित समस्त योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं निगरानी महिलाएं अपने मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो एवं इनका प्रयोग उपयोग करने में सक्षम हो स्वास्थ्य शिक्षा पोषण रोजगार सामाजिक सुरक्षा आदि के क्षेत्र में महिलाएं बालिकाएं अपने समान पहुंच बना सके महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति समाज की सोच में बदलाव कुप्रथाओं लिंग आधारित भेदभाव को समाप्त करना महिलाओं के मुद्दों को समाज के समक्ष दृढ़ता से प्रस्तुत करना सामाजिक विकास में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना
सेना का स्वरूप एवं गठन
ग्राम / वार्ड स्तर पर एक लाडली बहन सेना होगी जिसमें ग्राम की इच्छुक 23 से 60 आयु वर्ग की महिलाएं सदस्य होगी प्रदेश के प्रत्येक ग्राम जिनकी आबादी 1500 से कम है 11 सदस्यीय एवं ऐसे ग्राम जिनकी आबादी 1500 से अधिक है 21 सदस्यीय लाडली बहन सेना का गठन होगा लाडली बहन सेना की कुल सदस्य संख्या में कम से कम 50% सदस्य मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना से लाभान्वित सदस्य होंगे सेना में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह की महिलाओं को अनिवार्यतः शामिल किया जाएगा
लाडली सेना के कार्य
अपने ग्राम की महिलाओं बालिकाओं के बच्चों क स्वास्थ्य शिक्षा पोषण स्वच्छता पर चर्चा करना महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा चलाए जाने वाले सभी अभियानों कार्यक्रमों सम्मेलनों में सहयोग करना महिलाओं को उनकी क्षमता योग्यता तथा गांव की बाजार की आवश्यकता के अनुसार छोटे-छोटे लघु उद्योग स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित करना तथा संबंधित विभाग की जानकारी देना महिलाओं को बैंकिंग प्रणाली से अवगत कराना तथा मुख्यमंत्री लाडली योजना में उपयोग हेतु चर्चा एवं मार्गदर्शन देना