रायपुर :- 03 नग दोपहिया वाहन चोरी करने वाला आरोपी पुरूषोत्तम विश्वकर्मा गिरफ्तार।
विवरण – प्रार्थी सतीश चंद्राकर ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रामेश्वर नगर भनपुरी में रहता है तथा प्राईवेट नौकरी करता है। प्रार्थी दिनांक 26.07.2023 को अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी/04/एमटी/2173 से शाम 05.00 बजे ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में शराब खरीदने गया था। प्रार्थी अपने मोटर सायकल को शराब दुकान के सामने खड़ी कर शराब लेने चला गया था, लगभग 15 मिनट बाद जब वापस आया तो देखा की उसकी मोटर सायकल खडे़ किये हुए स्थान पर नही था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की दोपहिया वाहन को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 649/23 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा खरोरा निवासी पुरूषोत्तम विश्वकर्मा की पतासाजी कर पकड़ा गया। पुरूषोत्तम विश्वकर्मा को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त दोपहिया वाहन चोरी की घटना को अंजाम देना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी पुरूषोत्तम विश्वकर्मा से दोपहिया वाहन चोरी की अन्य घटनओं के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा नया बस स्टैण्ड बलौदाबजार तथा थाना मंदिर हसौद क्षेत्र से अन्य 02 नग दोपहिया वाहन चोरी करना बताया गया । जिस पर आरोपी पुरूषोत्तम विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कब्जे से कुल 03 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 1,80,000/- रूपये जप्त किया गया है। आरोपी से जप्त अन्य 02 नग दोपहिया वाहनों में आरोपी के विरुद्ध थाना खमतराई में पृथक से धारा 41(1+4)जा.फौ./धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है, चोरी की उक्त दोनों वाहनों में आरोपी के विरुद्ध थाना मंदिर हसौद रायपुर एवं थाना कोतवाली बलौदाबाजार में धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध है । गिरफ्तार आरोपी – पुरूषोत्तम विश्वकर्मा पिता स्व. राम प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 34 साल निवासी ग्राम दीपगांव थाना खरोरा रायपुर।