Mahihar Accident : मध्य प्रदेश के मैहर में बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार यात्री बस खड़े डंपर से टकरा गई। इस हादसे में 10 यात्रियों की ही मौत हो गई । वहीं करीब 17 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना नादन देहात थाना क्षेत्र की है।




जानकारी के मुताबिक, बस नंबर (UP 72 AT 4952 ) आभा ट्रेवल्स की बस प्रयागराज से रीवा होते हुए नागपुर जा रही थी। तभी नादन थाने से कुछ दूर साइड में खड़े पत्थर से भरे डंपर में बस टकराई और दर्दनाक हादसा हुया । हादसा इतना भयानक था कि वाहन में शव फंस गए थे। जिन्हें निकालने के लिए गैस कटर मंगवाया गया। एक बुजुर्ग के दोनो हाथ व दोनों पैर टूट गए हैं जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
फिलहाल सभी घायलों को मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है।
सीएम ने जताया दुख
मध्यप्रदेश के मैहर जिले में ट्रक एवं उत्तरप्रदेश की यात्री बस के बीच भीषण टक्कर होने से 10 यात्रियों के असमय काल कवलित होने का समाचार अत्यंत ही दु:खद एवं हृदय विदारक है। बाबा महाकाल से दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।
घायलों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है एवं मृतकों के परिजनों को नियमानुसार शासन की ओर से आर्थिक सहायता की जायेगी।
।।ॐ शांति।।