मुरैना : जनता की सुरक्षा करना पुलिस की जिम्मेदारी होती है जो अपराधियों को पकड़ कर जनता ही हिफाजत करती है। तब क्या हो जब स्वंय पुलिस ही सुरक्षित न हो, जब पता चले कि पुलिस के यहां ही चोरी हो गई हो। ठीक ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के मुरैना शहर से सामने आया है। जहां चोरों ने पुलिस के मालखाने से ही चोरी कर ली और वो भी कारतूसों की। जब चोरी का पता चला तो पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इसके साथ ही पुलिस की किरकिरी भी जमकर हो रही है।
मालखाने से 200 कारतूस गायब
मुरैना जिले के पुलिस लाइन के मालखाने में सरकारी कारतूस की खेप रखी हुई थी। इसके साथ ही मालखाने पर पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम है, ऐसे में 200 कारतूत चोरी होना ताज्जुब की बात है। वहीं एडिशनल एसपी गोपाल धाकड़ का कहना है कि कारतूस मिसिंग हुए, पुलिस की जबावदेही है।
निरीक्षक को किया सस्पेंड
इस मामले में निरीक्षक हरिओम शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया हे। वहीं मालखाने की सुरक्षा में लगे सिपाहियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है। बाकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। लेकिन खास बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम में मुरैना एसपी ने अभी तक कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया है। आखिर 200 कारतूस कहां गए क्या पुलिस 200 कारतूस का पता लगा पाएगी।