PM नरेन्द्र मोदी ने आज तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है । इनमें से एक मेरठ को लखनऊ से जबकि दो अन्य दक्षिण भारतीय शहरों मदुरै को बेंगलुरु और चेन्नई को नागरकोइल से जोड़ेंगी।
वंदे भारत की शुरुआत पहली बार 15 फरवरी, 2019 को “मेक इन इंडिया” पहल के तहत की गई थी। इस समय 100 से अधिक वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जो 280 से अधिक जिलों को आपस में जोड़ती हैं। बता दें की प्रधानमंत्री मोदी आज यानी शनिवार 31 अगस्त को 3 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देश को दी है ।
आज PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई । यह तीनों ट्रेन चेन्नई से नागरकोइल, मदुरै से बेंगलुरु और मेरठ से लखनऊ के बीच दौड़ेंगीं।
ये है तीन नई वंदे भारत ट्रेन:-
- मेरठ सिटी से लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस
यह ट्रेन लखनऊ से रविवार को और मेरठ से सोमवार को अपनी नियमित सेवा शुरू करेगी, जो सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़कर) संचालित होगी। इस ट्रेन से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, क्योंकि यह दिगंबर जैन मंदिर, मनसा देवी मंदिर, सूरजकुंड मंदिर और औघड़नाथ मंदिर जैसे तीर्थ स्थलों तक तेजी से पहुंचने की सुविधा प्रदान करेगी।
- चेन्नई सेंट्रल से नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस
यह ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से रवाना होगी, लेकिन नियमित रूप से चेन्नई एग्मोर से संचालित होगी। यह सेवा बुधवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेगी। यह रूट विशेष रूप से मदुरै के अरुल्मिगु मीनाक्षी अम्मन मंदिर और कन्याकुमारी के कुमारी अम्मन मंदिर के तीर्थयात्रियों के लिए महत्वपूर्ण है। ट्रेन नंबर 20627 चेन्नई एग्मोर से सुबह 5 बजे रवाना होगी। यह उसी दिन दोपहर 1.50 बजे नागरकोइल पहुंचेगी।
- मदुरै से बेंगलुरु छावनी वंदे भारत एक्सप्रेस
यह ट्रेन तमिलनाडु के ऐतिहासिक मंदिर शहर मदुरै को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के आधुनिक हब से जोड़ेगी। मंगलवार को छोड़कर, यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन नंबर 20671 सुबह 5.15 बजे मदुरै से रवाना होगी और दोपहर 1 बजे बेंगलुरु छावनी पहुंचेगी। यह बेंगलुरु छावनी से दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी और रात 9.45 बजे मदुरै पहुंचेगी।