भोपाल। यूनियन कार्बाइड कारखाने का 337 टन जहरीला कचरा बुधवार रात नौ बजे 12 कंटेनरों से धार के पीथमपुर के लिए रवाना हो गया है। इसके लिए 250 किलोमीटर का ग्रीन कॉरीडोर बनाया गया, जिसमें जगह-जगह पुलिस तैनात रही। जिसमें भोपाल, सीहोर, देवास, इंदौर होते हुए यह कंटेनर गुरुवार तड़के पीथमपुर स्थित रामकी कंपनी पहुंचने हैं।
कंटेनरों के साथ एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आदि टीमों के वाहन भी रवाना हुए हैं इस तरह करीब 18 वाहन शामिल हैं। इस कचरे को कंटेनरों में लोडिंग के काम में डेढ़ सौ मजदूरों ने पंद्रह शिफ्ट में काम करके कचरे को कंटेनरों में अपलोड कराया है।
मजदूरों की पीपीई किट, शूज, पानी की डिस्पोजल दिए गए
मजदूरों की पीपीई किट, शूज, पानी की डिस्पोजल, बोलतें और अन्य सामान को भी अलग से जंबो बैग में लोड कर दिया गया है। यहां से रवाना हुआ कारकेट सीधा पीथमपुर में रुकेगा। जिसके बाद कचरे को वैज्ञानिक तरीके से डिस्पोज किया जाएगा। मंगलवार को ही कचरा पैकिंग का काम पूरा कर लिया गया था, जिसके बाद जेसीबी की मदद से कंटेनरों में जंबो बैग्स को लोड किया गया।