राजधानी भोपाल में मासूम बेटियों के साथ रेप और अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में 3 दिन से लापता 5 साल की बेटी के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है हत्या से पहले नाबालिक लापता बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है उसके बाद गाला दबा कर उसकी हत्या की गई । पूरे मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है। पुलिस ने आरोपी के साथ – साथ उसकी मां और बहन को भी गिरफ्तार किया है।
मामले की जांच कर रहे पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि, आरोपी का नाम अतुल है। उसी ने बच्ची का अपहरण किया और रेप के बाद उसका गला घोंट कर मार दिया। हत्या के बाद आरोपी ने उसका शव पानी की टंकी मेंं छिपा दिया। हैरान कर देने वाली बात यह है कि आरोपी की मां और बहन को भी इस हत्या और रेप के बारे में पता था और उन्होंने इस मामले को छिपाने में आरोपी की पूरी मदद की। के शाहजहांनाबाद में स्थिति तनावपूर्ण है।
जांच के लिए एस.आई.टी. गठित
भोपाल के शाहजहांनाबाद क्षेत्र में एक पांच वर्षीय बालिका के साथ घटित संवेदनशील घटना में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ऐसी दूषित मानसिकता वाले लोगों का समाज में कोई स्थान नहीं हो सकता। इस प्रकरण में लगभग 200 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी पिछले 48 घंटों से लगातार बच्ची की तलाश में जुटे रहे।