अंबाला कैंट की अम्बा मार्केट में मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस की शाखा में अगस्त के पहले हफ्ते हुई लूट के प्रयास मामले में अंबाला CIA-1 को बड़ी सफलता हाथ लगी है। CIA ने बिहार के टॉप-10 मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल 2 बदमाशों को काबू किया है। बदमाश बिहार के सुबोध सिंह गैंग के मुख्य सदस्य हैं।

कब हुई थी लूट
अगस्त के पहले हफ्ते हुई लूट के प्रयास मामले में अंबाला CIA ने दोनों बदमाशों को अंबाला जीटी रोड स्थित हवेली के पास से काबू किया है, जिनके कब्जे से अवैध पिस्टल, 2 मैगजीन और 7 जिंदा रौंद बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान बिहार के गांव भरपुरा जिला सहारन निवासी रोहित और अनु के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बिहार नंबर की एक गाड़ी भी रिकवर की है। अंबाला SP जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि आरोपी रोहित के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं,लेकिन आरोपी 2 मुकदमों में वांछित था। बदमाशों ने पश्चिम बंगाल में 29 अगस्त को डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इसमें बदमाशों ने साढ़े 4 किलो सोना लूटा था। इसके साथ ही साल 2021 में बिहार के पटना में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है।SP रंधावा ने बताया कि आरोपी रोहित व अनु सुबोध सिंह गैंग के एक्टिव मैंबर हैं। जो ज्यादातर गोल्ड की लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। कैंट वाली घटना में भी इन्हीं का हाथा था। आरोपी अनु के खिलाफ साल 2019 में गोली मारकर पिकअप लूटने, साल 2019 में ही मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा बदमाश के खिलाफ 2 अन्य मुकदमे लूटपाट और आर्म एक्ट के तहत दर्ज हैं।
अंबाला से अंकुर कपूर की रिपोर्ट
अंबाला Sp जशनदीप रंधावा ने खुलासा करते हुए बताया सुनिए