गोहलपुर थाना अंतर्गत शांति नगर के पास देर रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया। इस घटना में बाइक सवार दोनों ही लोगों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें कि इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय निवासी वीरेंद्र नामदेव ने बताया कि रात को तेज रफ्तार कार शांति नगर के पास तेज रफ्तार से आई और सीधे बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक में सवार दो लोग कार के नीचे फंस गए, जिन्हें कि गंभीर चोट आई। घटना के बाद स्थानीय लोग ने तुरंत ही कार को रोका और फिर घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल भिजवाया और फिर गोहलपुर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। कार की स्पीड काफी तेज थी जिसके चलते यह हादसा हुआ है। बाइक सवार दोनों ही घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है फिलहाल गोहलपुर थाना पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।