उत्तर प्रदेश में राहुल का प्रहार केंद्र सरकार पर साधा निशाना प्रयागराज:कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत स्वर्गीय इंदिरा गांधी के घर आनन्द भवन से शुरू हुई… जो कटरा लक्ष्मी चौराहे से होकर मऊआइमा के लिए प्रस्थान किया… पूरा आनंद भवन झंडा पोस्टर बैनर से सजा हुआ था… काफी भीड़ भाड़ के बीच न्याय यात्रा की शुरुआत हुई… लक्ष्मी चौराहे पर कांग्रेस सांसद ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि… 50 प्रतिशत ओबीसी और 15 प्रतिशत दलित और 8 प्रतिशत आदिवासी कुल मिलाकर तीनो को मिलाकर 73 प्रतिशत आवादी है… किंतु आपकी कही भी भागीदारी नहीं है… उन्होंने मोदी सरकार को आड़े हांथो लेकर कहा कि, युवा बेरोजगार है… भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित कई कांग्रेस के सांसद और भारी मात्रा में कांग्रेसियों का भारी हुजूम राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर उमड़ पड़ा… कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने भी मोर्चा संभाल रखा था… भारी भीड़ के साथ सुरक्षा व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त दिखी।प्रयागराज में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जाति जनगणना पर फिर से सरकार को घेरा… और पिछड़ी जाति के छात्रों को एक जुट होकर मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ने की अपील की… बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर प्रयागराज पहुंचे राहुल गांधी ने लक्ष्मी टाकीज चौराहे पर सभा की… इस दौरान राहुल गांधी ने एक छात्र को अपने पास बुलाया… और पूछा की RO ARO की परीक्षा में क्या हुआ… तो छात्र ने बताया कि परीक्षा से पहले ही हम लोगों के पास वाट्सएप पर प्रश्रपत्र आ गया था… सभा में राहुल ने छात्र की पूरी बात सुनी… और सभी युवाओं को बताया कि ये सरकार पिछड़ा वर्ग विरोधी है…