Arvind Kejriwal Arrest: शराब नीति मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की मांग पर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 15 दिनों तक बढ़ा दिया है. बता दें केजरीवाल को शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक हिरासत में भेजा था. और 28 मार्च को 1 अप्रैल तक हिरासत की अवधि बढ़ा दी थी.
आप के कई नेता पहुंचे थे कोर्ट
कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार 1 अप्रैल को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. जहां आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता भी पहुंचे थे. कोर्ट में केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और मंत्री आतिशी भी कोर्ट पहुंची थी.
पीएम मोदी पर बरसे केजरीवाल
केजरीवाल को कोर्ट में पेश करते समय मीडिया से उन्होंने पीएम मोदी को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा पीएम जो कर रहे हैं, ठीक नहीं कर रहे हैं. बता दें केजरीवाल से पूछा गया कि कल की इंडी गठबंधन के लिए क्या कहेंगे. तब उन्होंने ये जवाब दिया.
तिहाड़ में उनके रूम को लेकर चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केजरीवाल की पेशी से पहले तिहाड़ जेल में हाई लेवल मीटिंग हुई, जिसमें ये तय किया गया कि आखिर उन्हें तिहाड़ में किस नंबर जेल में रखा जाएगा. पिछले दो दिनों से जेल में इसी मुद्दे को लेकर बैठके हुई. इसके साथ ही केजरीवाल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई है.