Jalpaiguri News: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रविवार को भीषण तूफान आया. जिसमें अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतक लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. बता दें रविवार को जलपाईगुड़ी और मैनागुरी के कई इलाकों में ओला गिरने और तेज तूफान से 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे. प्रभावित इलाकों में राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने भी दौरा किया. इसके अलावा भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी पीड़ितों से मुलाकात की.
1500 घर हुए क्षतिग्रस्त
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पीड़ितों से मुलाकात की और प्रशासन को हर संभव मदद करने के आदेश दिए हैं. TMC के राष्ट्रीय महासचिव और ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बताया कि तूफान के चलते लगभग 1500 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, 4 लोगों की मृत्यु हुई है. राज्य सरकार की तरफ से हर संभव मदद की जा रही है, कल ही मुख्यमंत्री ने घायलों से मुलाकात की है और उन्हें मदद का आश्वासन दिया है.
भाजपा पर कसा तंज
TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा, “जिन लोगों ने अच्छे दिन के नाम पर इन्हें(भाजपा) वोट दिया था उन्हें मैं बताना चाहूंगा कि बालुरघाट से जलपाईगुड़ी 4-5 घंटे का रास्ता है क्या सुकांता मजूमदार यहां तूफान प्रभावित लोगों से मिलने नहीं आ सकते थे? जो लोग गारंटी की बात करते हैं वे राजनीति कर रहे हैं.”
जलपाईगुड़ी में कल आए तूफान पर TMC नेता कुणाल घोष ने कहा, “ममता बनर्जी कल रात में ही वहां गई थी और घायलों से मुलाकात की थी. उत्तर बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार हैं लेकिन वे अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। वे वहां नहीं गए, वे लोग राजनीति कर रहे हैं.”