Indore Crime News: कोटा से किडनैप हुई मध्य प्रदेश के शिवपुरी की छात्रा को आखिरकार पुलिस ने खोज निकाला है. करीब 16 दिन बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने लड़की और उसके दोस्त को इंदौर से गिरफ्तार किया है. इसके बाद कोटा पुलिस दोनों को कोटा लेकर रवाना हो गई है. बता दें छात्रा ने कुछ दिन पहले अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रची थी.
अमृतसर के गुरुद्वारा में बिताया ज्यादातर समय
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने पूछताछ में बताया कि दोनों के पास पैसे कम थे इसलिए दोनों अमृतसर गए थे. गुरुद्वारा में ही रुके और लंगर खाकर दिन गुजारे. कुछ दिन पहले देवगुराड़िया के पास शिवाजी वाटिका में रहने वाले सुरेंद्र के घर किराए से रहने लगे. जिसके बाद गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने उन्हें पकड़ा और कोटा पुलिस को सूचित किया. एडीसीपी के मुताबिक, कोटा पुलिस ने दोनों की दस्तयाबी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था. अब कोटा पुलिस पूछताछ कर आगे का खुलासा करेगी.
पिता से मांगे थे 30 लाख
कोटा पुलिस अपहरण के मामले में पहले ही कर चुकी बड़ा खुलासा कर चुकी है. जिसमें बताया गया था कि छात्रा ने अपने पिता को खुद को बांधे हुए फोटो भेजकर अपहरण की झुटी कहानी बना कर 30 लाख रुपए विदेश जाने के लिए की मांगे थे. अब पुलिस छात्रा और उसके दोस्त से पूछताछ करेगी जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.