Loksabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव को देखते हुए देश की तमाम प्रमुख पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. चुनाव प्रचार-प्रसार करने में लगी हुई हैं ताकि वोटर्स को अपने पाले में लाया जा सके. केंद्र की मोदी सरकार एक बार फिर से दिल्ली की सत्ता पर आने का दम भर रही है इस बीच कांग्रेस पार्टी की ओर से बड़ा दावा किया गया है. देश की सबसे पुरानी पार्टी की ओर से कहा गया कि वो लोकसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल करने जा रही है. इसके अलावा कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि एनडीए जो 400 सीटों का दमभर रही है वो सपना पूरा नहीं होने वाला है.
कांग्रेस ने क्या कहा?
दरअसल, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने ये दावा किया है कि 2004 लोकसभा चुनाव परिणाम जैसे ही इस बार के रिजल्ट आयेंगे. उन्होंने कहा, “INDIA गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने वाला है. साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री 400 क्यों चाह रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी संविधान को बदलना चाहते हैं. 2004 में हम(कांग्रेस) राजस्थान हार चुके थे, छत्तीसगढ़ हार चुके थे, मध्य प्रदेश हार चुके थे लेकिन 2004 में कांग्रेस की सरकार बनी और यही इतिहास 20 साल बाद दोहराया जाएगा.”
2004 की तरह होंगे ’24’ के नतीजे?
बता दें कि साल 2003 में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हुए थे लेकिन कांग्रेस को तीनों राज्यों में करारी हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन साल 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने यूपीए गठबंधन के तहत आम चुनाव जीतने में कामयाब रही. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बीजेपी को हार का मुंह देखन पड़ा था. भारतीय जनता पार्टी ने उस समय शाइनिंग इंडिया करके नारा दिया था लेकिन बीजेपी का प्लान पूरी तरह चौपट हो गया था.कांग्रेस नेता की ओर से इसी बात का जिक्र किया गया है.
बता दें कि पिछले यानी साल 2023 में एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव हुए थे. जिसमें कांग्रेस पार्टी की करारी हार हुई थी. इसी को लेकर कांग्रेस अब कह रही है कि भले ही विधानसभा चुनाव में हमारी हार हुई हो लेकिन साल 2004 की तरह 24 में एक बार फिर से हमारी सरकार बनेगी.