Kajal Nishad: समाजवादी पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी और भोजपुरी अभिनेत्री काजल निषाद को दिल का दौरा पड़ा. रविवार देर रात गंभीर हालत में परिजनों ने उन्हें लेकर लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल भर्ती किया था. हालांकि अभी उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल रही है. बता दें बीते 5 अप्रैल को भी ब्लड प्रेशर बढ़ने की शिकायत पर उन्हें शहर के स्टार हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था.
शुक्रवार से ही खराब थी तबियत
गोरखपुर लोकसभा सदर प्रत्याशी काजल निषाद की शुक्रवार को ही स्वास्थ्य खराब हो गया था. तब परिजनों ने उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. तब से उनका वहां इलाज चल रहा था. लेकिन रविवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.
सपा कार्यकर्ता भी रहे साथ
सपा के मीडिया प्रभारी राजू तिवारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि काजल के अस्वस्थ होने की खबर पाकर पार्टी के नेता निजी अस्पताल पहुंच गए. उनका हालचाल लिया. पार्टी के कुछ नेता उनके साथ लखनऊ गए थे. एंबुलेंस में उनके साथ उनके पति हैं. जबकि, दूसरी गाड़ियों से पार्टी के लोग भी साथ में लखनऊ के लिए निकले हैं.
कौन हैं काजल निषाद
बात करें काजल निषाद की तो उनका जन्म गुजरात के कच्छ में हुआ, लेकिन वो मुंबई आ गईं और यहीं फिल्मों और टीवी शो में काम करना शुरू कर दिया. साल 2009 में उन्होंने ‘लापतागंज’ शो में ‘चमेली’ का रोल निभाया और अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में अपना दम दिखाया उन्होंने फिल्म ‘शादी ब्याह’ जैसी फिल्में की.
कांग्रेस से की राजनीतिक की शुरुआत
सपा की सीट से गोरखपुर लोकसभा उम्मीदवार काजल ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस पार्टी के साथ की. लेकिन, वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने काजल निषाद को कैपियरगंज विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह से हार गई. वर्ष 2023 में हुए निकाय चुनावों में भी सपा ने उन्हें गोरखपुर महापौर के पद के लिए टिकट देकर भरोसा जताया लेकिन वो फिर हार गई. बता दें काजल ने पहली बार विधानसभा चुनाव 2012 में कांग्रेस के टिकट पर गोरखपुर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से किस्मत आजमाई थी, लेकिन तब भी वे हार गईं.