Election Commission: लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान के बाद से आचार संहिता लग गई है. तब से उसके उल्लंघन का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने चुनाव आयोग से बड़ी मांग की है. टीएमसी ने चुनाव आयोग से ईडी, सीबीआई, एनआईए और इनकम टैक्स जैसे केंद्रीय जांच एजेसिंयों के प्रमुख को बदलने की मांग की है. टीएमसी का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को दिल्ली स्थित चुनाव आयोग पहुंचा. इसके साथ ही टीएमसी प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर 24 घंटे के धरना प्रदर्शन का ऐलान किया. पुलिस ने धरना में बैठे टीएमसी प्रतिनिधि मंडल को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस हिरासत में टीएमसी प्रतिनिधि मंडल
इसी बीच केंद्रीय जांच एजेंसियों के NIA, CBI, ED और इनकम टैक्स के प्रमुख को बदलने की मांग में बैठे टीएमसी प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. TMC सांसद डोला सेन सहित 10 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहा था. सभी को पुलिस उठा ले गई.
हम 24 घंटे शांतिपूर्ण धरने पर बैठे
MC सांसद डोला सेन ने AITC के प्रतिनिधिमंडल की चुनाव आयोग से मुलाकात पर कहा, “AITC की ओर से हम सांसद और पूर्व सांसदों का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला है. और हमने आयोग से समान अधिकार की सिफारिश की है, हमने ऐसा पहले भी कहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा हमने चुनाव आयोग से NIA, CBI, ED और इनकम टैक्स के प्रमुख को बदलने की अपील की है और इसी मांग को लेकर हम 24 घंटे शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हैं.”
TMC सांसद डोला सेन ने आगे कहा, “PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सोचते हैं कि NIA, CBI , ED और इनकम टैक्स सब उनके खिलौने हैं, लेकिन हम यह नहीं मानते. इसलिए, हमने चुनाव आयोग से सिफारिश की है कि NIA, CBI, ED और इनकम टैक्स के प्रमुख को जल्द से जल्द बदला जाए.”