Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए भी प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई है. 19 अप्रैल के बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा जिसके लिए कल यानी 8 अप्रैल को नाम वापसी लेने की आखिरी तिथि थी. इसी बीच मध्य प्रदेश की मध्यप्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर चुनाव की प्रक्रिया अब नए सिरे से होने की खबर सामने आई है. इसकी जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी.
बसपा के उम्मीदवार का हुआ निधन
दरअसल, इस सीट से बसपा (बहुजन समाज पार्टी) के प्रत्याशी अशोक भलावी (50) का मंगलवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया है. अशोक भलावी की बहू माधुरी ने इसकी जानकारी दी उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई. जिन्हें बैतूल के ही एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. संभवतः अब इस लोकसभा सीट का चुनाव अब आगे बढ़ेगा.
26 अप्रैल को होना था चुनाव
बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी की अचानक हुई मृत्यु की खबर निर्वाचन आयोग तक पहुंचा दी गई है. वहां से इस संबंध में जैसे ही कोई आदेश आता है तो आगे की कार्यवाही शुरू होगी. अभी जो वहां 26 अप्रैल को मतदान होने थे वो डाल दिए जाएंगे. अब आयोग यहां चुनाव और नामांकन के लिए नई तारीख तय करेगा. इसके बाद ही वहां चुनाव होंगे.
कौन थे अशोक भलावी?
बैतूल के एक गांव सोहागपुर के सब्जी विक्रेता अशोक भलावी बसपा से लोकसभा प्रत्याशी थे. इसके पहले साल 2019 में भी उन्होंने बैतूल सीट से बसपा के प्रत्याशी थे. बता दें भलावी जनपद सदस्य भी रह चुके हैं.