Ratlam: मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़कर जाने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. अब बुधवार को रतलाम के जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश पटेल व कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश सचिव शुभम पटेल और उनके समर्थकों ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. बुधवार को इन सभी को उज्जैन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भाजपा की सदस्यता दिलाई.
रतलाम जिले के कई कांग्रेसी बीजेपी में शामिल
रतलाम के कई कांग्रेस नेता भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय व भाजपा नेता प्रवीण सोनी के साथ उज्जैन पहुंचे और सीएम से मुलाकात कर उनके समक्ष भाजपा की सदस्यता ली. जिसमें कैलाश पटेल व शुभम पटेल जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इसके पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज चावला तथा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव व प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रमोद गुगलिया भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.
सीएम मोहन यादव ने क्या कहा?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन में पार्टी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कहा, “उज्जैन के भाजपा कार्यालय में आज कई मित्रों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करा रहे हैं. प्रचंड बहुमत से मध्य प्रदेश में सभी 29 लोकसभा सीटें जीतेंगे. अबकी बार 400 पार..”
कैलाश पटेल ने जीतू पटवारी को भेजा त्यागपत्र
रतलाम के जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश पटेल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को मंगलवार को अपना त्यागपत्र भेजा. जिसमें उन्होने लिखा है कि उनके परिवार ने 75 वर्ष तक ईमानदारी से बेदाग छवि के साथ पार्टी की सेवा की है, किंतु पार्टी द्वारा लगातार असहयोग व जिला संगठन को महत्व नहीं देने तथा पार्टी में वफादार लोगों की जरूरत नहीं होने तथा ठेका प्रद्धति से पार्टी चलाने की नीति के विरोध में वे कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र दे रहे है.