Gwalior News: मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष मितेंद्र सिंह शुक्रवार को भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में शपथ लेगें. इसके पहले जब वो ग्वालियर के फुलबाग चौराहे से अपने काफिले के साथ भोपाल के लिए रवाना हुए तो पुलिस ने रोक लिया. पुलिस से काफी देर तक बहस होती रही. बाद में सीएसपी ने समझाइश देकर मितेंद्र सिंह को जाने दिया. पुलिस के एक्शन पर मितेंद्र ने कहा हमने भोपाल में अनुमति ली है. वहीं जब सीएसपी से पूरे घटना के बारे में पूछा गया तो वो पलट गए. उन्होंने कहा मितेंद्र के साथ कोई काफिला नहीं था.
पड़ाव थाना पुलिस ने रोका
मितेंद्र ने अपनी यात्रा की शुरुआत ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर स्थित गांधी उद्यान में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की, चौराहे पर बड़ी संख्या में गाड़ियों को देखकर पड़ाव थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद टी आई इला टंडन ने मितेंद्र को रोककर आचार संहिता का हवाला देते हुए रैली की अनुमति मांगी. जिस पर मितेंद्र ने कहा कि हमारी अनुमति भोपाल से है लेकिन टी आई ग्वालियर की अनुमति दिखाने की बात करने लगी. दोनों में काफी देर तक बहस भी हुई. महिला टीआई ने काफिले का वीडियो भी बनाया.
पैर छूते ही नरम हो गए सीएसपी
बहस के कुछ देर बाद ही सीएसपी राजीव जंगले पहुंचे. मितेंद्र ने उन्हें झुककर प्रणाम किया. इस पर उन्होंने कहा नमस्ते ही ठीक है पैर अपने माता – पिता के छूआ करिए. इसके साथ ही उनके स्वभाव में नरमी दिखाई दी. मितेंद्र को समझाया और अंत में कहा हमारा आशीर्वाद आपके साथ है. 120 की स्पीड से जाइए और पीसीसी में जाकर आशीर्वाद लीजिए.
कोई काफिला नहीं था
मीडिया से बात करते हुए सीएसपी राजीव जंगले ने बताया कि कहीं न कोई काफिला था और नाही रैली नहीं निकली. चौराहे पर वैसे ही बहुत भीड़ रहती है. लगातार गाड़ियां निकलती रहती है, किसी गाड़ी पर ये इंडिकेशन नहीं था कि गाड़ी किसकी है. किसी ने नारेबाजी नहीं की. वे सब अलग अलग रवाना हुए है, हमारा स्टाफ भी उनपर नजर बनाये हुए है यदि नियम तोड़ेंगे तो एक्शन होगा.
मितेंद्र बोले भोपाल से हमारी परमिशन
उधर मितेंद्र सिंह ने कहा मेरी अनुमति भोपाल से है फिर मुझे ग्वालियर में रोकने की कोशिश इसलिए की गई कि इतनी बड़ी रैली कहाँ जा रही है, इसका क्या मैसेज जायेगा, अब जब बदलाव की शुरुआत होती है तो रुकावट आती है, लेकिन राजीव जंगले अच्छे अधिकारी हैं उन्होंने मुझे जाने दिया, अनुमति के सवाल पर मितेंद्र ने कहा कि भोपाल में हमारी परमिशन है ग्वालियर में ऑनलाइन अप्लाई किया हुआ है, ये तो भाजपा के इशारे पर सबकुछ होता ही है.