Nisha Bangre Resigns: एसडीएम की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखने वाली निशा बांगरे का अब राजनीति से भी मोह भंग हो गया है. अब वो फिर अपनी नौकरी वापस चाहती है. उन्होंने प्रशासन ने अपनी नौकरी वापस रखने की मांग रखी है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर भी बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने बाबा साहब के सामाजिक उत्थान के इरादों के लिए हमेशा राजनीति में काम करते रहने की बात कही है.
कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा
निशा बांगरे ने लोकसभा चुनाव के पहले रविवार को कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. हाल ही में कांग्रेस ने उन्हें प्रदेश में प्रवक्ता बनाया था. उन्होंने बाबा साहेब के जयंती के मौके पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी को दो पेज की चिट्ठी लिखकर पार्टी के सभी दायित्वों से मुक्त होने की बात कही है.
कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
निशा बांगरे ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस बाबा साहेब अंबेडकर की बात करती है, न्याय की बात करती है, नारी सम्मान की बात करती है. लेकिन पार्टी में नारी का सम्मान नहीं किया जाता. उन्होंने हमें पहले विधानसभा में फिर लोकसभा में टिकट देने का वादा किया गया था. लेकिन पार्टी ने उनके साथ गलत किया है. वो जो बातें करती हूं, वो स्वार्थ के लिए काम करती है. उन्होंने यह भी कहा कि मैं परिवार के कहने पर मैंने नौकरी में वापस जाने के लिए आवेदन दिया है.
बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात
उन्होंने कहा कि मैं नौकरी के संबंध में बीजेपी की बड़े नेताओं से मुलाकात की है. मैं अंबेडकर जी के बातों को ध्यान में रखते हुए राजनीति को अपनी पहली प्रथामिकता माना है. हालांकि उन्होंने कहा मैं नौकरी में वापस आकर समाज सेवा का कार्य करती रहूंगी.