Indore News: शहर में बीआरटीएस स्थित सी-21 मॉल के पास स्थित मचान रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. आग की घटना से रेस्टोरेंट और बिल्डिंग में अफरातफरी मच गई है. रेस्टोरेंट मचान के अंदर कई लोगों के फंसे होने की अशंका है. वहीं बिल्डिंग में नीचे बंधन बैंक भी है. आग बुझाने का प्रयास जारी है. खबर अपड़ेट हो रही है…..
आग बुझाने का प्रयास जारी
इंदौर के मल्हार माल के पास टावर 61 बिल्डिंग में आग लग गई. आग की लपटे दूर से भी देखी जा सकती हैं. जानकारी के मुताबिक आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी. आग बुझाने के लिए दमकल की गाडियां पहुंच गई हैं. आग सबसे ऊपरी माले में लगी और धीरे – धीरे नीचे की ओर आ रही है. सीढियों में भी धुआं भरा हुआ है. जिससे फायर विभाग के लोगों को आग बुझाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सामने वाली बिल्डिंग में भी आग लगी
टावर 61 से जुड़ी बिल्डिंग सफायर ट्विंस में भी आग लग गई है, हालांकि आग से अभी तक किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. आग के कारण एबी रोड पर भारी जाम लग गया है. दोनों तरफ सड़क पर वाहनों की लाइन लग गई. पहले C21 मॉल से पाइप लाकर आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन बिल्डिंग के टॉप फ्लोर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था. फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गई. बिल्डिंग में नीचे बंधन बैंक है. आग के कारण लोटस चौराहे से विजय नगर की तरफ जाना वाला ट्रैफिक बंद हो गया है. ट्रैफिक पुलिस को खासी मशक्कत करना पड़ रही है.
रविवार होने से टला बड़ा हादसा
रविवार की छुट्टी होने के कारण यहां पर बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि अभी पुलिस ने नुकसान या किसी के घायल होने की जानकारी नहीं दी है. बचाव कार्य जारी है. लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. सभी कार्यालय रविवार होने के कारण बंद थे.