Kamal Nath News: मध्य प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ के निवास पर पुलिस पहुंची है. पुलिस ने कमलनाथ के सहयोगी आरके मिगलानी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. और उसी से पूछताछ करने पुलिस पहुंची है. जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने एक वीडियो वायरल करने के मामले में मिगलानी पर शिकायत दर्ज कराई है.
क्या है पूरा मामला
मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम कमलनाथ के शिकारपुर आवास पर छिंदवाड़ा पुलिस पहुंची है. बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी की शिकायत के बाद बड़ी संख्या में पुलिस नकुलनाथ और कमलनाथ के घर पहुंची है. हालांकि किसी भी अधिकारियों ने जानकारी देने से किया इंकार किया है.
बंटी साहू ने दी जानकारी
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है. यहां से बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस नेता कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को मैदान में उतारा है. इस पूरे मामले के शिकायतकर्ता बीजेपी उम्मीदवार ने बताया कि कमलनाथ के खास सहयोगी आरके मिगलानी ने निजी मीडिया चैनल को 20 लाख रूपए की पेशकश की है. जिसमें उन्होंने मुझे बदनाम करने के लिए मेरा फर्जी वीडियो वायरल करने की बात कही है. बंटी साहू ने बताया कि इसका वीडियो भी हमारे पास है जिसमें मिगलानी दिखाई दे रहे हैं और मीडिया वाले भी. पुलिस से मैनें इसकी शिकायत की थी.