Bhopal Lok sabha election: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होना है. पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन भी भरा जा चुका है. वहीं तीसरे चरण के लिए 19 अप्रैल तक पर्चे भरे जाएंगे. इसी क्रम में भोपाल लोकसभा सीट के लिए नॉमिनेशन शुरू हो गए हैं. नामांकन के तीसरे दिन कांग्रेस प्रत्याशी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने भी अपना नामांकन दाखिल किया.
11 लोगों ने भरा नामांकन
भोपाल संसदीय क्षेत्र में खबर लिखने तक कुल 11 नॉमिनेशन भरे जा चुके हैं, जबकि 31 लोगों ने फॉर्म लिए हैं. अब तक जिन उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है, उनमें सबसे अमीर कांग्रेस के अरुण श्रीवास्तव हैं. उनके पास 6.90 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति हैं.
ये 11 प्रत्याशी भर चुके नामांकन
1. मुदित चौरसिया
2. जयसिंह लोधी
3. अरुण कुमार श्रीवास्तव
4. बलराम सिंह तोमर
5. भारती यादव
6. मो. असरफ़
7. बाबूलाल सेन
8. मुदित भटनागर
9. रामप्रसाद पटेल
10. अंकित राय
11. धनराज सेंडे
सिक्के लेकर पहुंचे मुदित
चुनाव के समय अकसर देखा जाता है उम्मीदवार कई बार सिक्के लेकर नामांकन भरने पहुंचते हैं. ऐसे ही मंगलवार को एक और कैंडिडेट सिक्के लेकर पहुंचे. अखिल भारतीय आरक्षित समाज पार्टी के मुदित चौरसिया ने नामांकन भरा. वे 1,2,5,10 और 20 रुपए के सिक्के थैलियों में लेकर पहुंचे. इससे पहले 12 अप्रैल को मुदित भटनागर 6 हजार के सिक्के लेकर पहुंचे थे. 15 अप्रैल को संजय सरोज समेत 2 कैंडिडेट 49 हजार के सिक्के लेकर आए थे, लेकिन सिक्के गिनने में समय लग गया था, इसलिए वे नामांकन जमा नहीं कर पाए थे.