Himanta Biswa Sarma: लोकसभा चुनाव के पहले जुवानी जंग जारी है. इसी क्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने इन दोनों को अमूल बेबीज बताया है तो वहीं इनकी चुनाव प्रचार की रैली को लेकर कहा- इनको देखने के बजाय लोग काजीरंगा में बाघ और गैंडों को देखना ज्यादा पसंद करेंगे.
क्या बोले हेमंता?
प्रियंका गांधी असम के जोरहाट में कांग्रेस सांसद और लोकसभा उम्मीदवार गौरव गोगोई की रैली में पहुंची थी. इसे को लेकर हेमंत बिस्वा सरमा ने हमला बोला और कहा उस रैली में 2 से 3 हजार लोग ही पहुंचे थे. वैसे भी लोग उनको देखने क्यों आएंगे? इसके बजाय लोग बाघों और गैंडों को देखने काजीरंगा जाएंगे. इससे उन्हें ज्यादा फायदा होगा. इस दौरान उन्होंने कहा राहुल और प्रियंका अमूल कैंपेन के लिए ठीक रहेंगे. इसलिए वो अमूल बेबीज हैं.
गौरव गोगोई को लेकर भी कही ये बात
बिस्वा सरमा ने गौरव गोगाई को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि असम को राहुल गांधी जिंदाबाद का नारा लगाने वाले किसी सांसद की जरूरत नहीं है. हमें एक ऐसे सांसद की जरूरत है जो असम की समस्याओं को उठा सके. उन्होंने कहा गोगोई गांधी परिवार के प्रवक्ता हैं. उन्होंने तो असम के लिए न कुछ किया न कुछ बोला.
जोरहाट में प्रियंका गांधी..
उधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जोरहाट में पार्टी उम्मीदवार गौरव गोगोई के समर्थन में मंगलवार को रोड शो किया और कहा कि यदि विपक्षी गठबंधन को लोकसभा चुनाव में जीत हासिल होती है तो चाय बागान के श्रमिकों की दैनिक मजदूरी बढ़ाई जाएगी. साथ ही एक रोड शो के दौरान भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ दल संविधान को भी ‘बदलना’ चाहता है और अगर ऐसा हुआ, तो देश के आम लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान होगा.