Guna News: गुना के पास रुठियाई रेलवे स्टेशन में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई. जानकारी के मुताबिक आज स्टेशन के कंट्रोल रूम में लगी थी इसके बाद धीरे-धीरे आसपास के कमरों में भी फैल गई आग लगने के बाद स्टेशन में अपरा तफरी मच गई इस समय ट्रेन आने वाली थी जिसे पहले ही रोक लिया गया. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई है. आग बुझाने का कार्य जारी है.
करीब 1 घंटे में बुझी आगस्टेशन पर आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस विभाग की टीम पहुंच गई. राघोगढ़ सहित कई पड़ोसी शहरों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई. जिनके 1 घंटे कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
कैसे लगी आग?
हालांकि अभी तक आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं लगा. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार आग कंट्रोल रूम में किसी बैटरी में लगी. उस समय कंट्रोल रूम में 3-4 कर्मचारी मौजूद थे. धीरे-धीरे आग ने पूरे कंट्रोल रूम में फैल गई. आग बढ़ती देख कर्मचारी बाहर आ गए. देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं.
रुठियाई रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम में लगी आग आसपास भी फैल गई.
स्टेशन पर यात्रियों में मची अफरा-तफरी
जिस समय आग लगी, उसी दौरान रतलाम-बीना पैसेंजर और इंदौर-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन आनी थी. जिन्हें दूसरे प्लेटफॉर्म पर डायवर्ट किया गया. इन ट्रेनों के आने की वजह से प्लेटफॉर्म पर पैसेंजर भी थे. आग से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई.