Neha Murder Case: कर्नाटक के हुबली में कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. कई लोग इसे लव जिहाद से जोड़ रहे हैं. हालांकि कर्नाटक के सीएम सीध्दारमैया ने इसे खारिज किया है और बताया है कि ये हत्या व्यक्तिगत कारणों से हुई है.
सीएम ने कही ये बात
कर्नाटक के मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इस हत्या के विषय में कहा ये हत्या व्यक्तिगत कारण से हुई है. इसमें लव जिहाद का कोई हाथ नहीं है. वहीं उन्होंने कहा बीजेपी भय और दहशत पैदा करने की कोशिश कर रही है.
7 बार चाकू मारकर की हत्या
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीवी भूमरड्डी (BVB) कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) की फर्स्ट ईयर की 23 वर्षीय छात्रा जो कि हुबली धारवाड़ नगर निगम (HDMC) के पार्षद निरंजन हीरेमथ की बेटी नेहा की चाकू मारकर हत्या कर दी. बता दें गुरुवार को BVB कॉलेज के ड्रॉपआउट स्टूडेंट्स 23 वर्षीय फैयाज़ ने नेहा को कॉलेज के कैंपस में ही सात बार चाकू मारा था. Read More…Karnataka: PM मोदी के दौरे के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेता पुलिस हिरासत में
आरोपी फयाज हुआ गिरफ्तार
हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में देखा गया कि फयाज ने नेहा को कई बार चाकू मारा. जिससे नेहा की मौत हो गई. आरोपी फैयाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फैयास सवदत्ती तालुक के मुनवल्ली का रहने वाला है. उसके माता मुमताज और पिता बाबा साहेब दोनों सरकारी स्कूल शिक्षक हैं.
आरोपी के पिता ने कही ये बात
आरोपी के पिता बाबा साहेब ने कहा मेरे बेटे को ऐसी सजा दी जानी चाहिए कि कोई भी व्यक्ति किसी भी महिला को परेशान करने के बारे में न सोचे. उन्होंने मीडियो को बताया कि नेहा के परिवार वालों ने उन्हें 8 महीने पहले फोन किया था और बताया था कि आपका बेटा परेशान कर रहा.