Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले नेताओं की जुवानी जंग जारी है. ऐसे में बिहार के सीएम पीछे कहां रहने वाले थे. नीतीश कुमार पूर्णिया के बनमनखी में एनडीए उम्मीदवार के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने विवादित बयान दिया. उन्होंने लालू यादव पर तंज कसते हुए परिवार वाद पर जमकर हमला बोला. जिसके बाद सियासत शुरू हो गई है.
आखिर क्या बोल गए सीएम नीतिश
आजकल कुछ लोग सब कुछ दावा करते हैं. जब उन्हें हटाया गया तो उन्होंने अपनी पत्नियों को बैठा दिया. अब उनके बच्चे हैं. ‘अब पैदा तो बहुत कर दिया. इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को, बाल बच्चा’. लेकिन उतना किया. अब उसी में बेटा बेटी सबको लगा दिया. उन्होंने कोई काम नहीं किया. याद दिला दें उनके समय में कोई विकास कार्य़ नहीं हुआ.
तेजस्वी ने क्या कहा?
बिहार CM नीतीश कुमार के बयान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, वे अभिभावक हैं, बुजुर्ग हैं. वे हमें कुछ भी बोले वह हमारे लिए आशीर्वचन होगा और आशीर्वाद होगा. लेकिन व्यक्तिगत बातें बोलने से क्या बिहार के लोगों को फायदा होगा? इस समय ऐसी बातें बोलनी नहीं चाहिए. वे कुछ भी बोलें हम तो आशीर्वाद ही मानेंगे लेकिन चुनाव में मुद्दों की बात होनी चाहिए. किसी पर इस तरह व्यक्तिगत टिप्पणी करके कोई फायदा नहीं है. ये लोकसभा का चुनाव है. जो वो बोलते हैं कौन लिख कर दे रहा. ये लोकसभा चुनाव है इसमें मुद्दों पर बात होनी चाहिए.”
हम उनपर क्या कहें?
CM नीतीश कुमार के लालू यादव को लेकर दिए बयान पर पाटलिपुत्र सीट से राजद उम्मीदवार और लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने कहा, “अब चाचा जी(नीतीश कुमार) के लिए क्या बोलें. समझ नहीं आ रहा क्या बोलें. बिहार की जनता समझेगी कि प्रदेश के मुख्यमंत्री क्या कहना चाह रहे हैं. जब हमारे साथ थे तब उनको नहीं पता था. हम उनपर क्या कहें. मोदी जी ने बंद किया तो परिवारवाद पर चाचा जी ने बोलना शुरू कर दिया है.”