Loksabha Election 2024: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रविवार को सतना पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा के समर्थन में रैली करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. खड़गे ने महंगाई और बेरोजगारी से सिर्फ मोदी खुश हैं, जबकि गरीब मर रहे हैं. सतना संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है.
महंगाई गरीबों की कमर तोड़ रही
इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर झूठ बोलेने का आरोप लगाते हुए कहा कि,मैं कई जगह घूमा जहां भी गया, वहां लोगों के प्रमुख मुद्दे महंगाई-बेरोजगारी हैं. महंगाई गरीबों की कमर तोड़ रही है. जान ले रही है. कोई खुश नहीं है. एक ही आदमी मोदी खुश है. लोग गरीबी में रहें, उनको खाना न मिले, उनकी आमदनी न बढ़े, यही मोदी का मेन मकसद है. उनका स्लोगन है- सबका साथ, सबका विकास, बाकी लोगों को सत्यानाश.
राहुल गांधी को हुई फूड पॉइजनिंग
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सतना में कांग्रेस प्रत्याशी सिध्दार्थ कुशवाहा के लिए चुनावी सभा में शामिल होना था. लेकिन उनका स्वास्थ्य खराब होने के बाद दौरा कैंसिल कर दिया गया. इस कारण खड़गे सतना पहुंचे थे. बीटीआई मैदान में खरगे ने कहा, ‘मैं माफी चाहता हूं कि राहुल नहीं आ सके. उन्हें फूड पॉइजनिंग हुई है. उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे सतना जाना था. अब अगर इसकी भरपाई कोई कर सकता है तो आप ही कर सकते हैं.’
संविधान बदलने वाले मोदी के बयान पर पलटवार
खड़गे ने आगे कहा मोदीजी कहते हैं कि डॉ. अंबेडकर ऊपर से नीचे आएं तो भी संविधान नहीं बदलेगा. ये मेरे नहीं, उनके अल्फाज हैं. आपने सुना होगा-पढ़ा होगा. मैं पूछता हूं कि अगर ये सच है तो आपके एमपी लोग क्यों कहते हैं, भागवत क्यों कहते हैं, एमएलए क्यों कहते हैं कि हमको टू थर्ड मेजोरिटी दो, हम संविधान बदलेंगे. ये उनका कहना है. क्या ऐसे इंसान के नेतृत्व को आप वोट देंगे. Read More…Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण में MP की 6 और छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर होगा मतदान, जानिए कौन – कहां से है उम्मीदवार?
खड़गे ने पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह को निशाने पर लेते हुए कहा कि दो आदमी देश के हर सामान को बेच रहे हैं. एयरपोर्ट, रोड, रेलवे बेच रहे हैं. अडाणी और अंबानी लेने वाले हैं, मोदी और शाह बेचने वाले हैं. बैंक बर्बाद कर दिए. 16 लाख करोड़ रु. अमीरों का कर्ज माफ किया, लेकिन गरीब किसानों का कर्ज माफ नहीं किया.