Ghazipur Landfill Fire: दिल्ली के गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर कल यानी रविवार शाम आग लग गई. जो अब तक धधक रही है. इसके वजह से इलाके में जहरीली गैस और धुंआ फैल गया है. जिससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है. इतना की नहीं ये जहरीली गैस दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद के लोगों को भी दिक्कत दे रही है.
आग बुझाने का प्रयास जारी
इसे बुझाने में करीब 30 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां लगी हुई हैं. आग में अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. वहीं आप नेता संजय सिंह का कहना है कि MCD और सभी अधिकारी वहां काम कर रहे हैं. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. बहुत जल्द ही हालात पर काबू पा लिया जाएगा.
लैंडफिल की गैस से लगी आग
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि शाम 5 बजे हमें इसकी जानकारी मिली. जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग लैंडफिल में ही पैदा हुई गैस के कारण लगी है.
स्थानीय लोगों को रही सांस लेने में दिक्कत
एक स्थानीय निवासी ने बताया कि यहां लोग परेशान हैं. बात करने में भी परेशानी हो रही है क्योंकि प्रदूषण काफी ज्यादा है. कल सुबह से यहां आग लगी हुई है. प्रशासन की कोई कार्रवाई नहीं है.
बीजेपी ने दिल्ली सरकार को घेरा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आग को लेकर दिल्ली सरकार को घेरते हुए कहा यहां के आसपास के जितने लोग हैं उनका जीवन नर्क हो गया है. मैं खुद यहां रहता हूं मुझे इनकी समस्यां समझ आ रही है. इसके पीछे कोई प्राकृतिक कारण नहीं है, इसके जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल हैं. Read More…PBKS vs GT: गुजरात ने पंजाब को 3 विकेट से हराया, साईं किशोर ने लिए 4 विकेट बल्ले से बनाए 31 रन
बीजेपी आएगी 1 साल में कचड़ा होगा खत्म
उन्होंने कहा AAP ने घोषणा की थी कि वे दिसंबर 2023 तक इसे खत्म कर देंगे. लेकिन, अब यहां एक नया पहाड़ खड़ा हो गया है. यहां भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है. उन्होंने कहा जिस दिन दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी एक साल के अंदर सारा कचड़ा साफ हो जाएगा.