Manish Kashyap: बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप अब लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. बल्कि वो अब एक बड़ी पार्टी का हिस्सा बनने जा रहे हैं. इससे पहले खुद को सन ऑफ बिहार कहने वाले मनीष कश्यप ने जनता की परेशानियों का हवाला देते हुए पश्चिमी चंपारण सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. इसके लिए उन्होंने प्रचार भी शुरू कर दिया था. हालांकि अब वो चुनाव नहीं लड़ेंगे.
Manish Kashyap बीजेपी में होंगे शामिल
फेमस यूट्यूबर और पत्रकार मनीष कश्यप आज यानी गुरूवार को दिल्ली जाएंगे. जहां भाजपा कार्यालय पहुंचकर बीजेपी का दामन थामेंगे. जहां पहले खुद को निर्दलीय मैदान में उतार कर प्रचार कर रहे थे. अब वो NDA के लिए वोट मांगते दिखेंगे. इसके पहले वो साल 2020 के विधानसभा चुनाव में बिहार की चनपटिया सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े थे. हालांकि वो इस चुनाव को हार गए थे. और पढ़े…Nitin Gadkari: भाषण के दौरान अचानक मंच पर गिर पड़े केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, खुद सोशल मीडिया में दी स्वास्थ्य की जानकारी
लोगों की परेशानी और सरकार की नकामी दिखाते हैं मनीष
बेतिया जिले के मनीष कश्यप (Manish Kashyap) अपने बोलने की स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. वो लोगों की परेशानियों और सरकार की नाकामियों को अपने यूट्यूब में दिखाते हैं. उनके यूट्यूब पर लगभग 8.75 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. उनके वीडियो पूरे हिंदी बेल्ट में देखी जाती है.
9 महीने जेल में रहे थे मनीष
मनीष उस समय चर्चा में आए जब फर्जी वायरल वीडियों मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. करीब 9 महीने तक मनीष कश्यप जेल में भी रहे थे. दरअसल, तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट का कथित वीडियो मनीष कश्यप ने अपने चैनल में चलाया था जो काफी वायरल हुआ था. इसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने भ्रामक वीडियो बनाने के जुर्म में Manish Kashyap पर केस दर्ज किया. कई महीनों तक फरार रहने के बाद मार्च 2023 में उन्हें गिरफ्तार किया गया.