Ravindra Singh Bhati Dharna: राजस्थान में बाड़मेर लोकसभा सीट में आरोप प्रत्यारोप जारी है. कांग्रेस और बीजेपी के अलावा यहां निर्दलीय प्रत्याशी रविंद सिंह भाटी ने भी अपनी ताल ठोक रखी है. इस सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग हुई. वोटिंग के दौरान यहां के पोलिंग बूथों में एक दूसरे के समर्थकों साथ मारपीट सहित कई तरह की विवादित स्थिति बनी. जिसको लेकर रविंद्र सिंह बालोतरा SP कार्यालय के सामने समर्थकों के साथ धरना दिया. उन्होंने कहना है कि कल (26 अप्रैल) मतदान के समय मैंने पुलिस और प्रशासन को कई बूथ पर धांधली और मारपीट की सूचना दी थी. लेकिन, पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया.
पुलिस प्रशासन पर लगाए ये गंभीर आरोप
एमएलए भाटी अपने समर्थकों के साथ एसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं. उन्होंने प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. भाटी ने कहा मतदान के दौरान मेरे समर्थकों के वाहन जब्त किए गए, उन्होंने साथ मारपीट की घटना पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. पुलिस और प्रशासन दबाव में कार्य कर रहा है. मैं कल की घटना का जबाव मांगने आया हूं. जब तक जवाब नही मिलेगा हम यहां से नही हटेंगी. भले ही पुलिस गिरफ्तार क्यों न कर ले.
26 अप्रैल को भाटी ने लगाए थे ये आरोप
भाटी ने कल यानी 26 अप्रैल के दिन मतदान के दौरान ट्वीट कर लिखा “बायतु विधानसभा के अंदर मेरे एजेंटों को बूथ से बाहर निकाला जा रहा है और वोटिंग मशीन पर मेरे नाम के आगे लेबल लगा दिया गया है. ये कैसा लोकतंत्र है? आखिर प्रशासन किसके दबाव में काम कर रहा है. बायतु विधानसभा के अंदर मेरे एजेंटों को बूथो से बाहर निकाला जा रहा है और वोटिंग मशीन पर मेरे नाम पर पट्टी लगाई जा रही है. यह कैसा लोकतंत्र है? आखिर प्रशासन किसके दबाव में काम कर रहा है.”