Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. शहर के एक निजी स्कूल के हॉस्टल में रहने वाली 8 साल की बच्ची के साथ रेप हुआ. पीड़ित बच्ची की मां ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है. मां ने आरोपियों के नाम भी बताया है. सीएम मोहन यादव ने मामले में एसआईटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं.
3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
मामले में CM मोहन यादव ने संज्ञान लिया है. और SIT गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं. एसीपी मिसरोद की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति इसकी जांच करेगी. बच्ची का मेडिकल होने के बाद सेक्युअल असाल्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया है. पुलिस की जानकारी के मुताबिक तीन लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और धारा 376 के तहत केस दर्ज किया गया है.
मिसरोद के स्कूल हॉस्टल में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म होने का मामला
स्कूल संचालक प्रियंका मोदी ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. डायरेक्टर का कहना है कि इस केस की इन्वेस्टीगेशन हो. 28 साल में पहली बार ऐसी घटना सामने आई है. इसके अलावा डायरेक्टर ने कहा जिस महिला ने आरोप लगाया है उसने कोई लीगल डाक्यूमेंट्स हमारे पास जमा नहीं किए हैं. 19 तारीख को एडमिशन के दिन से 29 तारीख तक वह हंसी खुशी हमारे यहां रही है. पुलिस ने जैसे ही सीसीटीवी का डाटा और अन्य जानकारी मांगी हमने इस समय उनको सब कुछ अवेलेबल करा दिया.
दुष्कर्म के मामले में कांग्रेस ने सरकार को घेरा
मध्यप्रदेश में एक प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में 8 साल की मासूम से रेप की जांच के लिये मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भले ही SIT गठित कर दी हो. लेकिन, 8 साल की मासूम से रेप और झाबुआ में 10 साल की बच्ची से रेप के मामले में कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरु कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि मैं पीड़ित परिवार से मिला तो मुझ पर एफआईआर दर्ज करवा दी. पटवारी ने कहा कि ये राजनीतिक अहंकार की पराकाष्ठा है. फिर भी मुख्यमंत्री ताली बजवा रहे हैं, इनको शर्म आनी चाहिए.
आरोपियों के तार बीजेपी के नेताओं से जुड़े
वहीं प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक का कहना है कि प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के साथ दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मुकेश नायक ने इस मामले की निष्पक्ष की मांग की है. वहीं उनका आरोप है कि इसमें जिन लोगों के नाम आ रहे हैं उनके तार कहीं ना कहीं से बीजेपी के नेताओं से जुड़े हैं.