Brijbhushan Sharan Singh: लोकसभा के 2 चरणों का मतदान हो चुका है. लेकिन अभी भी बड़े राजनीतिक दलों में कई सीटों की उम्मीदवारी को लेकर संशय बरकरार है. जहां एक ओर कांग्रेस अमेठी और रायबरेली के प्रत्याशी को सामने नहीं ला रही है तो वहीं बीजेपी ने भी कैसरगंज से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बीजेपी पत्ता काट सकती है. बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न करने का आरोप है.
बीजेपी आलाकमाम ने की बृजभूषण से बात
जानकारी के अनुसार भाजपा आलाकमान की बृजभूषण शरण सिंह से कैसरगंज लोकसभा उम्मीदवार को लेकर बात की. बृजभूषण ने पार्टी आलाकमान से अपना पक्ष रखते हुए कहा कि इन सब में मेरी क्या गलती है? हालांकि पार्टी आलाकमान से कैसरगंज से उम्मीदवार को लेकर बृजभूषण की बात बन गई है. और पढ़े…Indore News: MP में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, पार्टी के इस नेता ने अपने ही घर में कर ली आत्महत्या
छोटे बेटे करन भूषण शरण सिंह को लेकर बन सकती है बात
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे और यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष करन भूषण सिंह के नाम को लेकर चर्चा हुई है. जानकारी की माने तो करन ही कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी होगें. बृजभूषण के बड़े बेटे प्रतीक शरण सिंह पहले ही बीजेपी से विधायक हैं.