Molestation Dandi Ashram Students: उज्जैन के दंडी आश्रम में 19 बच्चों के साथ कुकर्म मामले में नया खुलासा हुआ है. यहां पर बच्चे पंडिताई सीखते हैं लेकिन इसी आश्रम के आचार्य और सेवादार ने छात्रों का यौन शोषण किया. 3 नाबालिग ने महाकाल थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं दूसरा आरोपी फरार था जिसे अब पुलिस ने हिरासत में लिया है. अब दोनों आरोपियों को पुलिस न्यायालय में पेश करेगी.
बड़नगर में स्थित है आश्रम
बता दें उज्जैन के बड़नगर रोड स्थित दंडी आश्रम में पंडिताई की शिक्षा दी जाती है. इस आश्रम का संचालन गजानंद सरस्वती करते हैं. इसी आश्रम में आचार्य राहुल शर्मा और सेवादार अजय ठाकुर भी रहते हैं. इन दोनों ने 19 किशोरों के साथ यौन शोषण और अनैतिक कृत्य किया. मामले का खुलासा उस समय हुआ जब 3 किशोर थाने पहुंचकर दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कराया था. और पढ़े…Brijbhushan Sharan Singh: कैसरगंज से बृजभूषण का कटेगा टिकट? जानिए BJP किसे बनाएगी अपना नया उम्मीदवार
मामले में क्या बोले आश्रम संचालक
इस मामले में आश्रम संचालक गजानंद सरस्वती ने बताया कि चैत्र नवरात्रि के दौरान सेवादार के हरकतों की जानकारी मिली थी. शिकायत मिलने के बाद सेवादार अजय ठाकुर को आश्रम से बाहर निकाल दिया गया था. अब इसी मामले में आचार्य राहुल शर्मा का नाम सामने आया जिसके बाद पुलिस को सुचना दी गई.
कौन है आचार्य राहुल शर्मा?
बात करें आचार्य राहुल शर्मा कि तो ये वही शख्स है, जो उज्जैन में सतना की रेप पीड़ित लड़की के मदद के लिए आगे आए थे. करीब 7 महीने पहले सतना की मासूम बच्ची के साथ उज्जैन में हुए दुष्कर्म के मामले में राहुल ने ही बच्ची को आश्रम के बाहर अर्धनग्न अवस्था में देखकर कपड़े से ढक दिया था और पुलिस को सूचना दी थी. अब उसी राहुल शर्मा पर बच्चों के साथ कुकर्म करने का गंभीर आरोप लगा है.