Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक होटल की रिसेप्शनिस्ट ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी की माने तो लड़की और उसका प्रेमी दोनों शादी करने वाले थे लेकिन अंतिम समय लड़का और उसकी मां पलट गई. जिससे दुखी होकर लड़की ने खुद जान दे दी. उसने मरने से पहले सोशल मीडिया स्टेटस भी लगाया था. अब पुलिस पूरे मामले के जांच में जुटी हुई है.
क्या है पूरा मामला
इंदौर के परदेशीपुरा इलाके में रहने वाली शिवानी ठाकुर को उसकी सहेली अस्पताल लेकर पहुंची थी. कहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने लड़की का अंतिम समय में बयान दर्ज कर लिया था. जिसमें लड़की ने अपने प्रेमी और उसकी मां पर आरोप लगाए थे. अस्पताल लेकर आने वाली उसकी सहेली भी पुलिस के डर से गायब हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है.
मरने से पहले प्रेमी से मिली
सुसाइड करने के पहले शिवानी घर में बिना बताए एक कैफे में पहुंची थी. जहां उसने अपने बॉयफ्रेंड रोहित के साथ मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच कहा सुनी भी हुई थी. इसके बाद शिवानी ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया. पुलिस के मुताबिक अपने प्रेमी और उसकी मां से दुखी होकर लड़की ने सुसाइड किया है.
सुसाइड से पहले लगाया स्टेट्स
सुसाइड से पहले शिवानी ने बॉयफ्रेंड को एक फोटो भेजा. इस पर लिखा था कि ‘रोहित तू हमेशा खुश रहना, तुमने मुझे कभी समझा नहीं, तूने मुझे बस यूज किया है. मेरे मरने का कारण तुम, तुम्हारी मां है. अगर तुम मेरे सपोर्ट में होते तो उसको मैं इतना बोलने नहीं देती. जो हुआ ठीक था सॉरी, मैंने तुम्हें बहुत प्यार किया और तुमने अपनी औकात दिखाई. बाय. खुश रहना हमेशा.’ यही मैसेज शिवानी ने सोशल मीडिया पर भी वायरल किया.