Gwalior News: आज यानी शनिवार को सीएम मोहन यादव ग्वालियर दौरे में हैं. लेकिन आचार संहिता के बाद भी ग्वालियर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों ने खुलेआम फायरिंग की. जानकारी के मुताबिक मदमाशों ने पिंटो पार्क इलाके में एक युवक को निशाना बनाकर ये फायरिंग की. घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटो पार्क इलाके का है. जहां सौरभ तोमर नामक युवक के घर पुरानी रंजिश और लेनदेन के मामले में आधा दर्जन से ज्यादा नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर पहुंच गए. और गाली गलौज करने लगे इसका विरोध करने पर सौरभ को निशाना बनाकर बदमाशों ने गोलियां चला दी. Read More…Indore News: तुमने अपनी औकात दिखाई…बॉयफ्रेंड ने शादी से किया इनकार, नाराज युवती ने कर ली सुसाइड, जानिए पूरा मामला
घर में छिपकर बचाई जान
फायरिंग के डर से फरियादी सौरभ ने घर में छिपकर अपनी जान बचाई. और पुलिस को कॉल करके घटना की जानकारी दी. पुलिस को आता देख बदमाश भाग खड़े हुए. सौरभ ने 4 नामजद और 5 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया है. पुलिस फरियादी के शिकायत और CCTV फुटोज के सहारे मामले में जांट कर रही है.