Gwalior Loksabha Seat: देश भर में कल यानी 7 मई को तीसरे चरण की मतदान होना है. वोटिंग के पहले ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने बड़ा खेला कर दिया. निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र प्रताप सिंह ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. महेंद्र ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक को समर्थन दिया है. जिसके बाद अब बीजेपी उम्मीदवार भारत सिंह कुशवाहा की टेंशन बढ़ गई है.
महेंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक को दिया समर्थन
चुनाव के ठीक पहले ग्वालियर में कांग्रेस को बड़ा फायदा मिलता दिख रहा है. कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार के निवास पर महेंद्र प्रताप सिंह पाल ने प्रवीण पाठक समेत कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की. यहीं उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक को समर्थन देते हुए कांग्रेस ज्वाइन कर ली. READ MORE…बिना मतदान और परिणाम के Pm Modi ने ओडिशा में बना दी बीजेपी सरकार, कहा- 10 जून को शपथ समारोह में जरूर आएं आप लोग
कुशवाहा समाज पर अत्याचार के लगाए आरोप
इंजीनियर महेंद्र प्रताप सिंह पाल ने कांग्रेस जॉइन करने और प्रवीण पाठक को समर्थन देने पर कहा,” मैं स्वयं पढ़ा लिखा हूं. पाठक भी पढ़े लिखे हैं इसलिए मैंने ग्वालियर के विकास के लिए एक पढ़े लिखे उच्च शिक्षित व्यक्ति को समर्थन दिया है. इंजीनियर महेंद्र प्रताप सिंह ने आगे कहा कि कुशवाह समाज के, पाल बघेल समाज पर किए जा रहे अत्याचारों से तंग आकर मैंने यह निर्णय लिया है.”