Sam Pitroda: अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा लोकसभा चुनाव के दौरान फिर विवादों में फंस गए हैं. पहले उन्होंने विरासत कर को लेकर बोला अब रंग भेद को लेकर बयान दिए. जिस कारण देश भर में सियासत छिड़ गई है. तो आइए जानते हैं कौन हैं ये सैम पित्रोदा और इनका पूरा नाम आदि के बारे में…
क्या है सैम पित्रोदा का पूरा नाम?
सैम पित्रोदा का जन्म 4 मई, 1942 को ओड़िशा के तितलागढ़ में हुआ था. उनका पूरा नाम सत्यनारायण गंगाराम पित्रोदा है. उनके परिवार गांधी जी के विचारों से प्रभावित होकर गुजरात में आकर बस गया था. उन्होंने शिकागो और बडोदरा में अपनी शिक्षा ग्रहण की. 1964 में उन्होंने अमेरिका जाकर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की और फिर वहीं के होकर रह गए. साल 1981 में तत्कालीक प्रधानमंत्री राजीव गांधी के आमंत्रण पर वो भारत आ गए. और पढ़ें…Sam Pitroda: सैम पित्रोदा के बयान से फिर सियासत गर्म, पीएम मोदी गुस्से में तो इंडिया गठबंधन ने कही ये बात

भारत में टेलीकॉम के जनक माने जाते हैं सैम पित्रोदा
साल 1984 में सैम पित्रोदा ने टेलीकॉम के क्षेत्र में काम करना शुरू किया. इसके विकास के लिए उन्होंने सी-डॉट यानी ‘सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ टेलिमैटिक्स’ की स्थापना की थी.
सैम पित्रोदा 2005 से 2009 तक भारतीय ज्ञान आयोग के चेयरमैन और भारत संचार आयोग के पहले अध्यक्ष रहे. वो 2009 में मनमोहन सरकार में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सलाहकार बनाए गए थे.

राहुल गांधी के करीबी भी हैं सैम
अब सैम पित्रोदा अपनी पत्नी के साथ शिकागो में रहते हैं. राजीव गांधी के खास होने के कारण उन्हें राहुल गांधी भी मानते हैं. कई बार राहुल गांधी को सैम सलाह देते हुए दिखाई दिए हैं. यही कारण है कि अब बीजेपी सैम पित्रोदा के बयानों को राहुल गांधी की सोच से या राहुल गांधी के बयान बताते हुए कांग्रेस पर हमला कर रही है.