Sam Pitroda: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस पार्टी ने भी उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है. उनका इस्तीफा लोकसभा चुनाव के बीच उस समय आया जब वो अपने बयान को लेकर विवादों में घिरते जा रहे थे. और पार्टी का साथ भी उन्हें नहीं मिल रहा था.
कांग्रेस ने मंजूर किया इस्तीफा
सैम पित्रोदा के इस्तीफे की पुष्टि कांग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर की. उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा – सैम पित्रोदा ने अपनी मर्ज़ी से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है.
जयराम रमेश के इस ट्वीट को सैम पित्रोदा ने भी रिट्वीट किया है.
पित्रोदा की इस बात पर बढ़ा विवाद
अंग्रेजी अखबार द स्टेट्समैन को दिए एक इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने ये बयान दिया. उन्होंने कहा कि ‘हम भारत जैसे विविधता से भरे देश को एकजुट रख सकते हैं, जहां पूर्व के लोग चीनी जैसे लगते हैं, पश्चिम के लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर के लोग गोरों जैसे और दक्षिण भारतीय अफ्रीकी जैसे लगते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हम सभी बहन-भाई हैं.’ पित्रोदा ने कहा कि भारत में अलग-अलग क्षेत्र के लोगों के रीति-रिवाज, खान-पान, धर्म, भाषा अलग-अलग हैं, लेकिन भारत के लोग एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि देश के लोग 75 वर्षों तक एक सुखद वातावरण में रहे हैं, कुछ लड़ाइयों को छोड़ दें तो लोग साथ रह सकते हैं.
पीएम मोदी ने कही थी ये बात
सैम पित्रोदा के बयान पर पीएम मोदी ने एक चुनावी सभा में कहा ‘शहजादे’ के एक अंकल अमेरिका में रहते हैं, वो चमड़ी का रंग देख रहे है. पीएम मोदी ने आगे कहा शहजादे आपको गाली के लिए जवाब देना होगा. मेरे देशवासी इस अपमान को सहन नही करेंगे. प्रधानमंत्री ने वारंगल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “अमेरिका में शहजादे के अंकल रहते है. शहजादे के सलाहकार चमड़ी के रंग पर गाली देते हैं. शहजादे के फिलॉस्फर ने गाली दी है, मुझे गुस्सा आ रहा है. मैं गाली सहन नहीं करूंगा. चमड़ी का रंग कुछ नहीं होता है, हमलोग तो श्रीकृष्ण को मानने वाले लोग हैं.”