Sanjiv Goenka Angry on KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में 8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया. जिसमें केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम 10 विकेट से बुरी हार हारी. पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने 165 रन ही बना सकी. जबाव में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने रिकॉर्डतोड़ टारगेट हासिल कर लिया. यह स्कोर पुरुषों टी20 क्रिकेट में 10 ओवर का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.
हार के बाद राहुल पर बरसे टीम के मालिक
इस शर्मनाक हार के बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका कप्तान केएल राहुल पर बरस पड़े. इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर क्रिकेट के फैंस ने नाराजगी जताई है. उन्होंने संजीव गोयनका के व्यवहार पर सवाल उठाए है. और पढ़ें…Rahul Gandhi video: PM मोदी के अदानी अंबानी वाले बयान पर राहुल गांधी ने दिया ये जवाब, खुद देखें वीडियो
फैंस ने दी ये प्रतिक्रिया
वीडियो सामने आने के बाद क्रिकेट के तमाम फैंस और यूजर्स गोयनका को गलत बताते दिखे. यहां तक कि कमेंटेटर भी यह कहने से नहीं चूके कि इस तरह हरकतें ड्रेसिंग रूम के अंदर बंद कमरे में होनी चाहिए. इतना ही नहीं लखनऊ के मालिक गोयनका ने राहुल के साथ- साथ टीम के हेड कोच जस्टिन लेंगर पर भी उनका गुस्सा फूट गया.
हेड और अभिषेक की राहुल ने की तारीफ
केएल राहुल ने मैच के बाद कहा – मैं शब्दों के लिए खो गया हूँ. हमने टीवी पर उस तरह की बल्लेबाजी देखी है. लेकिन यह अवास्तविक बल्लेबाजी है. ऐसा लग रहा था जैसे सब कुछ बल्ले के बीच में मिल गया हो. उनके कौशल को धन्यवाद. उन्होंने अपने छक्के मारने की कौशल पर कड़ी मेहनत की है. उन्होंने दूसरी पारी में पिच कैसी है इस ओर ध्यान ही नहीं दिया.’ उन्हें रोकना मुश्किल था क्योंकि वे पहली ही गेंद से मारने लगे थे. एक बार जब आप हारने की स्थिति में होते हैं, तो लिए गए निर्णयों पर प्रश्नचिह्न लग जाते हैं. हम 40-50 रन कम रह गए.