Kamal Patel: लोकसभा चुनाव के दौरान एक के बाद एक मध्य प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी नेताओं के लपरवाही के मामले सामने आ रहे हैं. जिसमें वो ईवीएम मशीन को खिलौना समझकर उसे बच्चों को दिखाने मतदान प्रक्रिया तक उन्हें साथ ले जाते हैं. भोपाल में बीजेपी नेता के बाद अब पूर्व मंत्री कमल पटेल के कुछ ऐसे ही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें वो मतदान करते समय एक बच्चे के साथ दिखाई दे रहे हैं. बच्चा उनका पोता बताया जा रहा है. कांग्रेस ने इसपर केस दर्ज करने की मांग की है.
तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल
दरअसल पूर्व मंत्री कमल पटेल ने सोशल मीडिया में मतदान के दौरान और पहले की दो तस्वीर शेयर की. एक में वो अपने पत्नी और पोते के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर वोट डालने के समय की है जिसमें पटेल के साथ उनके पोते के जोते की तस्वीर दिखाई दे रही है. फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है.
मामला बैतूल लोकसभा सीट की हरदा विधानसभा के शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय मतदान केंद्र क्रमांक 2 का है. जहां पूर्व विधायक कमल पटेल मतदान केंद्र के अन्दर वोट देते समय एक बच्चे के साथ खड़े दिख रहे हैं. फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की. कलेक्टर ने भी मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. और पढ़ें…Khajuraho News: पानी की तलाश में घूम रही नील गाय कुएं में गिरी, ग्रामीणों के सहयोग से वनकर्मियों ने किया रेस्क्यू, देखें वीडियो
भोपाल में भी सामने आया था ऐसा ही मामला
गौरतलब है की दो दिन पहले भोपाल लोकसभा सीट का एक मामला सामने आया था, जिसमें भाजपा के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने नाबालिग बेटे से वोट डलवाया और खुद ही उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी. वायरल वीडियो जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह तक पहुंचा और उन्होंने एसडीएम से जाँच कराकर न सिर्फ भाजपा नेता विनय मेहर पर FIR करा दी बल्कि उस मतदान के केंद्र के पीठासीन अधिकारी सहित पूरी पोलिंग पार्टी को ही निलंबित कर दिया. अब देखना होगा कि भोपाल की तरह की क्या हरदा कलेक्टर भी इस मामले में उन्हीं की तरह कड़ा एक्शन लेते है या नहीं?