Tej Pratap Yadav: बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप का एक भयंकर रूप सामने आया. जिसमें वो भरे मंच में एक अपने ही पार्टी के कार्यकर्ता को जोरदार धक्का देकर मंच से बाहर गिरा दिया. घटना पाटलिपुत्र सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती के नामांकन सभा की है. तेज प्रताप का ये रूप देख वहां मौजूद लोग भी दंग रह गए. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद तेज प्रताप ने खुद सफाई भी दी है.
कहां का है वीडियो
पटना के एसके मेमोरियल हॉल में मीसा भारती के नामांकन भरने के बाद एक सभा का आयोजन किया गया था जिसमें तेज प्रताप सहित लालू फैमिली भी उपस्थित. भरी सभा में जब तेज प्रताप ने अपनी बहन के पीछे खड़े एक आरजेडी कार्यकर्ता को धक्का दिए तो उनका ये रूप देखकर सभी दंग रह गए. तेज को रोकने के लिए उनकी मां राबड़ी देवी भी सामने आई. लेकिन जब तक उस कार्यकर्ता को मंच से नीचे नहीं उतार दिया तब तक तेज प्रताप रूके नहीं. और पढ़ें…Rahul Gandhi Marriage: राहुल गांधी जल्दी करेंगे शादी, भरे मंच में किया ऐलान, जाने मामला
तेज प्रताप ने दी सफाई
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने इस घटना पर सफाई दी है. उन्होंने सफाई देते हुए सोशल मीडिया में लिखा- ये जो कुछ लोग मेरा एक वीडियो वायरल कर रहे है उनको मैं बताना चाहता हूं, की सिक्के के दो पहलू होते है एक तरफ तो देख लिया आप सभी, दूसरी ओर हुआ ये था कि प्रत्याशी डॉ.मीसा भारती और मेरी मां साथ में थे दोनो के बीच में आ के धक्का दे रहा था, मेरा हाथ पहले से जख्मी है और इनके द्वारा धक्का देकर आगे जाने के क्रम में असहाय दर्द महसूस होने पर मुझे खुद को बचाने के लिए अचानक से मजबूरन में इनको साइड करना पड़ा। मेरा मंशा कहीं से भी किन्ही को आहत करने का नहीं रहा है। जनता मालिक मेरे लिए सर्वोपरि है, जनता का मान सम्मान ही हमारा कर्म है।
इसके पहले भी ऐसा मामला आया था सामने
ये पहला मौका नहीं है जब आरजेडी कार्यकर्ता को कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप के गुस्से का शिकार होना पड़ा हो. इसके पहले पिछले साल के अगस्त में गोपालगंज में एक कार्यक्रम के तेज प्रताप ने एक कार्यकर्ता को धक्का दिया था. इतना ही नहीं उसका गला भी दबाने लगे थे. उस वक्त उनके साथ पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी भी थी. हालांकि बाद में तेज प्रताप ने उसी युवक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी.