MP Lok Sabha Election 2024 Voting: देश भर में 3 चरणों का मतदान होने के बाद आज यानी 13 मई को चौथे चरण की वोटिंग हुई. चौथे फेस में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर मतदान हो चुका है. जिसमें मध्य प्रदेश की 8 सीटें भी शामिल रहीं. मध्य प्रदेश में चौथे चरण में लगभग 71.72% मतदान हुआ है. हालांकि ये डाटा अभी ज्यादा भी हो सकता है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई. इस बार यानी लोकसभा चुनाव 2024 में 2019 के लोकसभा चुनाव से कम मतदान हुआ.
अभी तक प्राप्त डाटा के अनुसार इतना हुआ मतदान
देवास- 74.86 %
धार- 71.50%
इंदौर- 60.53 %
खंडवा- 70.72%
खरगोन- 75.79%
मंदसौर- 74.50%
रतलाम- 72.86%
उज्जैन- 73.03%
2019 से कम हुआ मतदान
मध्य प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने जानकारी देते हुए कहा कि, “लगभग सभी जगह मतदान संपन्न हो गया है. अभी तक राज्य में 71.72% मतदान हुआ है लेकिन अभी फाइनल आंकड़ा आना बाकी है. बारिश के कारण मतदान थोड़ा प्रभावित हुआ होगा. राजन ने आगे बताया कि इस साल 2019 के मुताबिक कम मतदान हुआ है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य का औसत मतदान 71.16 प्रतिशत रहा था.” और पढ़ें…Mumbai Storm: मुंबई में आंधी के साथ भारी बारिश बनी आफत, कई लोगों के घायल होने की खबर, देखें भयावह वीडियो
बारिश बाधा नहीं बनी
वहीं बारिश को लेकर उन्होंने कहा कि बारिश को लेकर पॉजिटिव खबर भी है कि लोगों को धूप कम लगी इस वजह से भी मतदान में अच्छा रिस्पॉस रहा. बारिश के कारण कोई मतदान देने में देर से भी आया तो उसे शाम 6 बजे तक वोटिंग कराई गई. वहीं प्रदेश में कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. किसी प्रकार की कोई मतदान बाधित करने वाली खबर नहीं आई. अन्य चरण के मतदान से तुलना करें तो इस चरण में अच्छा मतदान हुआ.