Sushil Kumar Modi passes away: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है. 72 साल की उम्र में उन्होंने जीवन की आखिरी सांस ली. बता दे बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री कैंसर से पीड़ित थे इसकी जानकारी 3 अप्रैल को उन्होंने खुद ही दी थी. उनके मरने की खबर मिलने के बाद गृहमंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.
अमित शाह ने जताया शोक
गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा – हमारे वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी जी के निधन की सूचना से आहत हूँ। आज बिहार ने राजनीति के एक महान पुरोधा को हमेशा के लिए खो दिया। ABVP से भाजपा तक सुशील जी ने संगठन व सरकार में कई महत्त्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया। उनकी राजनीति गरीबों व पिछड़ों के हितों के लिए समर्पित रही। उनके निधन से बिहार की राजनीति में जो शून्यता उभरी है, उसे लंबे समय तक भरा नहीं जा सकता। दुःख की इस घड़ी में पूरी भाजपा उनके शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति शांति
खुद दी थी कैंसर की जानकारी
सुशील मोदी ने 3 अप्रैल को ट्वीट कर लिखा था – पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ । अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है । लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा ।PM को सब कुछ बता दिया है ।देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित |
ऐसा रहा राजनीतिक कैरियर
सुशील कुमार मोदी ने बिहार के पटना साइंस कॉलेज से बॉटनी से स्नातक किया था. वह पहली बार 1990 में विधायक बने थे उसके बाद 1995 और 2000 में भी लगातार विधायक चुने गए.