PM Narendra Modi Nomination: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना नामांकन भर दिया है. नामांकन करने के पहले उन्होंने काल भैरव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. बता दें पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन के दौरन उनके साथ बीजेपी कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.
ये दिग्गज रहे मौजूद
पीएम मोदी के नामांकन के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे सहित बीजेपी और एनडीए के लगभग 25 नेता मौजूद रहे. पीएम मोदी के चारों प्रस्तावक पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा, संजय सोनकर ने नामांकन के आवेदन में हस्ताक्षर किया. और पढ़ें…MP Lok Sabha Election 2024 Voting: प्रदेश की 8 सीटों में 71.72% हुआ मतदान, मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने दी जानकारी
सुबह गंगा स्नान फिर दशाश्वमेध घाट पहुंचे थे मोदी
पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह सबसे पहले गंगा स्नान कर गंगा मां की पूजा – अर्चना की. उसके बाद वो दशाश्वमेध घाट पहुंचे थे. जहां उन्होंने गंगा पूजन किया. फिर पीएम मोदी काल भैरव मंदिर में भी पूजा अर्चना करने गए. वहीं मोदी ने सोमवार को काशी में विशाल रोड शो भी किया था.