Vidisha News: विदिशा जिले की कुरवाई तहसील के ग्राम बासौदा में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि घर और उसका पूरा सामान जलकर राख हो गया. आग लगते ही आस पास के एरिया में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नही लगाया जा सका.
लाखों का हुआ नुकसान
बता दें बासौदा में रहने वाले रईस खान के घर में आग लग गई. आग इतनी भयानक लगी थी के करीब 20-22 बकरा – बकरी जलकर राख बन गए. वहीं, घर का कुछ जरूरी समान भी जल गया. इसमें लाखों रुपए के नुकसान होने की आशंका है.
पीड़ित परिवार की शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग
ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण फायर ब्रिगेड देरी से पहुंची. जब तक दमकल की गाड़ी पहुंचती तब तक ग्रामीणों ने मिल कर आग पर काबू पा लिया था. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. इस घटना के बाद घर वालों का बुरा हाल है. वहीं, पीड़ित परिवार की शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग है.