CSK Vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज यानी शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग के बीच मैच खेला गया. जिसमें बेंगलुरु ने चेन्नई को 27 रन से हरा दिया. इसी के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम भी बन गई. बता दें आरसीबी ने 9वीं बार प्लेऑफ में जगह बनाई है. इस रोमांचक मैच में आखिरी ओवर में चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 17 रन बनाने थे जिसे सीएसके नही बना सकी.
RCB ने दिया था 219 रन का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की ताबड़तोड़ शुरुआत हुई. जिसमें कप्तान डुप्लेसी ने 39 गेंद में 54 रन बनाए. जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे. वही विराट कोहली ने 29 गेंद में 47 रन की पारी खेली. जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे. रजत पाटीदार ने 41 ग्रीन ने 38 रन बनाए. चेन्नई की ओर से शार्दुल ठाकुर को 2 और तुषार देशपांडे और तीक्षणा ने 1-1 विकेट लिया.
रचिन रविंद्र ने खेली धमाकेदार पारी
219 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम को पहली ही गेंद में कप्तान गायकवाड़ के रूप में पहला झटका लगा. रचिन रविंद्र ने दमदार 37 गेंद में 61 रन की पारी खेली. जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे. एमएस धोनी ने 13 गेंद में 25 रन बनाए. रविंद्र जडेजा ने नाबाद 22 गेंद में 42 रन की पारी खेली. जिसमें 3 चौके और 3 छक्के भी लगाए. अजिंक्य रहाणे ने 33 रन बनाए. बेंगलुरु की ओर से यश दयाल को 2 विकेट मिले. मैक्सवेल, सिराज, ग्रीन और फर्गुशन को 1-1 विकेट मिला.