Lok Sabha Election 5th Phase Voting: लोकसभा चुनाव 2024 में चार चरणों में अब तक 379 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है. पहले चरण में 66.1, दूसरे चरण में 66.7, तीसरे चरण में 65.7 और चौथे चरण में 67.3 प्रतिशत मतदान हुआ. वोटों का यह आंकड़ा पिछले आम चुनाव से कम है. अब पांचवें चरण में 8 राज्यों के 49 सीटों पर 20 मई को वोट डाले जाएंगे. पांचवें चरण की वोटिंग के साथ ही 428 सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा.
इन सीटों पर होगा मतदान
निर्वाचन आयोग के अनुसार, पांचवें चरण में 695 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं…पांचवें चरण में बिहार की 5, जम्मू कश्मीर की एक, महाराष्ट्र और यूपी की 13-13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके अलावा पश्चिम बंगाल की 7, झारखंड की 3 और ओडिशा की पांच सीटों पर भी वोटिंग होगी. इन सभी राज्यों में बीजेपी का मुकाबला क्षेत्रीय दलों से है.
बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग
- सीतामढ़ी- JDU के देवेश चंद्र RJD से अर्जुन राय
- मधुबनी- बीजेपी से एमडी अली अशरफ फातमी,राजद से अशोक कुमार यादव
- मुजफ्फरपुर- कांग्रेस से अजय निषाद, बीजेपी से राज भूषण चौधरी
- सारण- बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी,राजद से रोहिणी आचार्य
- हाजीपुर-लोजपा (रामविलास) से चिराग पासवान, राजद से शिवचन्द्र राम और पढ़ें…CSK Vs RCB: बैंगलुरू ने चेन्नई को 27 रन से हराया, 9वीं बार प्लेऑफ में बनाई जगह
महाराष्ट्र में 13 सीटों पर वोटिंग
- धुले- कांग्रेस से बचव शोभा दिनेश,बीजेपी से भामरे सुभाष रामराव
- दिंडोरी- बीजेपी से भारती प्रवीण पवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद गुट) से भास्कर मुरलीधर भगारे
- नासिक-शिंदे खेमे के हेमंत गोडसे, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) से राजाभाऊ वाजे
- पालघर- शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) से भारती भारत कामडी,बीजेपी हेमन्त विष्णु सावरा
- भिवंडी-बीजेपी से कपिल मोरेश्वर पाटिल,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – (शरद गुट) से सुरेश गोपीनाथ म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा
- कल्याण- शिवसेना से डॉ श्रीकांत एकनाथ शिंदे, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) से वैशाली दरेकर – राणे
- ठाणे- शिवसेना से नरेश गणपत म्हस्के, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) से राजन बाबूराव विचारे
- मुंबई उत्तर- कांग्रेस से भूषण पाटिल,बीजेपी से पीयूष गोयल
- मुंबई उत्तर-पूर्व-बीजेपी से मिहिर चंद्रकांत कोटेचा, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) संजय दीना पाटिल
- मुंबई उत्तर-पश्चिम- शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) से अमोल गजानन कीर्तिकर,शिव सेना से रवीन्द्र दत्तराम वायकर
- मुंबई उत्तर-मध्य- बीजेपी से वकील उज्वल निकम, कांग्रेस से गायकवाड़ वर्षा एकनाथ
- मुंबई दक्षिण-मध्य- शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) से अनिल यशवन्त देसाई, शिवसेना से
- राहुल रमेश शेवाले
- मुंबई दक्षिण- शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) से अरविंद गणपत सावंत,शिवसेना से यामिनी यशवन्त जाधव
उत्तर प्रदेश में 14 सीटों पर वोटिंग
- लखनऊ- बीजेपी से राजनाथ सिंह,सपा से रविदास मेहरोत्रा, बसपा से मोहम्मद सरवर मलिक
- रायबरेली- कांग्रेस से राहुल गांधी,बीजेपी से दिनेश प्रताप सिंह, बसपा से ठाकुर प्रसाद यादव
- अमेठी- बीजेपी से स्मृति ईरानी, कांग्रेस से किशोरी लाल,बसपा से नन्हे सिंह चौहान
- मोहनलालगंज- सपा से आरके चौधरी,बीजेपी से कौशल किशोर,बसपा से राजेश कुमार
- जालौन- बीजेपी से भानु प्रताप सिंह वर्मा,सपा से नारायण दास अहिरवार,बसपा से सुरेश चंद्र गौतम
- झांसी- बीजेपी से अनुराग शर्मा, कांग्रेस से प्रदीप जैन (आदित्य),बसपा से रवि प्रकाश
- हमीरपुर- बीजेपी से कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल,सपा से अजेन्द्र सिंह लोधी,बसपा से निर्दोश कुमार दीक्षित
- बांदा- सपा से कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल,बसपा से मयंक द्विवेदी,बीजेपी से आरके सिंह पटेल
- फतेहपुर- बसपा से मनीष सिंह सचान,सपा से नरेश चंद्र उत्तम पटेल,बीजेपी से निरंजन ज्योति
- कौशांबी-सपा से पुष्पेंद्र सरोज,बसपा शुभ नारायण,बीजेपी से विनोद कुमार सोनकर
- बाराबंकी-बीजेपी से राजरानी रावत,बसपा से शिव कुमार दोहरे, कांग्रेस से तनुज पुनिया
- फैजाबाद- सपा से अवधेश प्रसाद,बीजेपी से लल्लू सिंह,बसपा सेसच्चिदानंद पांडे
- कैसरगंज- बसपा से नरेंद्र पांडे,बीजेपी से करण भूषण सिंह, सपा से भगत राम
- गोंडा- बीजेपी से कीर्तिवर्धन सिंह,बसपा से सौरभ,सपा से श्रेया वर्मा
- झारखंड में 3 सीटों पर वोटिंग
- चतरा- बीजेपी से काली चरण सिंह,कांग्रेस से कृष्णा नंद त्रिपाठी
- कोडरमा- बीजेपी से अन्नपूर्णा देवी, बहुजन मुक्ति पार्टी से जयनारायण दास, बसपा से सीतान रबीदास
- हजारीबाग- बीजेपी से मनीष जयसवाल, बसपा से मोहम्मद मोइन उद्दीन अहमद और पढ़ें…CG News: जमीनी विवाद में पति – पत्नी ने मिलकर की थी व्यापारी की सब्बल मारकर हत्या, 2 साल बाद कोर्ट ने सुनाई सजा, देखें वीडियो
पश्चिम बंगाल में 7 सीटों पर चुनाव
- बनगांव- कांग्रेस से प्रदीप कुमार विश्वास, बीजेपी से शांतनु ठाकुर, एआईटीसी से विश्वजीत दास
- बैरकपुर- बीजेपी से अर्जुन सिंह, एआईटीसी से पार्थ भौमिक
- हावड़ा- एआईटीसी प्रसून बनर्जी, बीजेपी से डॉ रथिन चक्रवर्ती
- आरामबाग- बीजेपी से अरूप कांति दीगर, एआईटीसी मिताली बैग
- उलुबेरिया- बीजेपी से अरुणोदय पॉल चौधरी, कांग्रेस से अज़हर मॉलिक,एआईटीसी से सजदा अहमद
- श्रीरामपुर- बीजेपी से कबीर शंकर बोस, एआईटीसी से कल्याण बनर्जी
- हुगली- बीजेपी से लॉकेट चटर्जी,एआईटीसी से रचना बनर्जी
ओडिशा में 5 सीटों पर चुनाव
- बरगढ़- कांग्रेस से संजय भोई, बीजेपी से प्रदीप पुरोहित,बीजद से परिणिता मिश्रा
- सुंदरगढ़- बीजद से दिलीप कुमार तिर्की, कांग्रेस से जनार्दन देहुरी, बीजेपी से जुएल ओरम
- बोलांगिर- बीजेपी से संगीता कुमारी सिंह देव, बीजद से सुरेंद्र सिंह भोई,बीजेपी से संगीता कुमारी सिंहदेव
- कंधमाल- बीजद से अच्युतानंद सामंत, कांग्रेस से अमीर चंद नायक, बीजेपी से सुकांत कुमार पाणिग्रही
- अस्का- बीजेपी से अनिता शुभदर्शनी, कांग्रेस से देबकांत सरमा, बीजद से रंजीता साहू
जम्मू कश्मीर में 1 सीट पर चुनाव
- बारामुला- नेशनल कॉन्फ्रेंस से उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस से सज्जाद गनी लोन, अवामी इत्तेहाद पार्टी से रशीद
- लद्दाख में 1 सीट पर वोटिंग
- लद्दाख- बीजेपी से ताशी ग्यालसन,कांग्रेस से त्सेरिंग नामग्याल